Uttarakhand Board Result: मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। साथ ही कहा कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में 89.14 और इण्टरमीडिएट में 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में 500 में 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि, विवेकादंन 1-सी रानीधारा रोड अल्मोड़ा के इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष खोलिया और एचजीएस एसवीएम आईसी कुशमुखेड़ा नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
ये भी पढ़ें 👉🏻:Uttarakhand Board: सीएम धामी ने सार्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को फोन कर दी शुभकामनाएं
परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। प्यारे विद्यार्थियों, आपको उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं !
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा प्रियांशी रावत से फोन पर बात कर उन्हें भी बधाई दी।