चमोली जनपद को सीएम ने दी 229 करोड़ की योजनाओं की सौगात, की ये घोषणाएं

Chamoli:लाभार्थी महिलाओं से संवाद के दौरान हाट गांव की रामेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री को योजनाओं के लाभ व क्रियान्वयन की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री इससे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने डीएम को कहा कि जिस भी जगह पर हमारा इस तरह का कार्यक्रम होगा उसमें रामेश्वरी देवी को जरूर शामिल किया जाए।


चमोली। बुधवार को गोपेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां नगर में जोरदार रोड शो किया। सीएम धामी गोपेश्वर खेल मैदान में हेलिकॉप्टर से पहुंचे। यहां से वह नगर के तिराहे तक कार से और फिर यहां से पुलिस मैदान तक रोड शो निकाला। जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।

चमोली को 229.31 करोड़ की योजनाओं की सौगात 

इसके बाद सीएम गोपेश्वर पुलिस मैदान पहुंचे और लाभार्थी सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने 229.31 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के पांच लाभार्थियों को अंशदान राशि के चेक भी वितरित किए और चमोली जिले के लिए कई घोषणाएं भी कीं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 साल में देश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे किसी न किसी योजना का लाभ न मिला हो। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे देवभूमि उत्तराखंड की सेवा करने का अवसर मिला है। हमने समान नागरिक संहिता कानून बनाया। नकल विरोधी कानून बनाया। अब ऐसा कोई दिन नहीं जब किसी न किसी विभाग में नौकरियों में नियुक्ति न दी जा रही हो।

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

हापला-धोतीधार मार्ग का निर्माण, गोपेश्वर मंदिर मार्ग से वैतरणी-सिरोखोमा-सेंटुणा मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति, कर्णप्रयाग के गंगानगर माई मंदिर से भैरव तोक तक रामगंगा पर झूला पुल का निर्माण, थराली विधानसभा क्षेत्र के चार ब्लॉकों में गो संरक्षण सेवा की स्थापना, थराली के कुलसारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्वीकृति।

लाभार्थियों को सौंपी घर की चाभी और प्रोत्साहन राशि

लाभार्थी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों के दो लाभार्थियों मथुरा लाल व मुकेश लाल को प्रतीकात्मक तौर पर घर की चाभी सौंपी। पीएम आवास योजना के तहत नीलम देवी को द्वितीय किश्त के तहत 60 हजार का चेक, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राजेश्वरी देवी और नरेंद्र सिंह को 50-50 हजार रुपये के अंशदान के धनराशि के चेक प्रदान किए।

ये भी पढ़ें:Lok Sabha 2024: भाजपा की दूसरी सूची में उत्तराखंड की हरिद्वार-गढ़वाल सीट पर प्रत्याशी घोषित

महिला सशक्तीकरण के तहत मंदोदरी देवी को महालक्ष्मी किट दी गई जबकि उल्लेखनीय कार्य के लिए युवक मंगल दल बूरा को 75 हजार और महिला मंगल दल आला जोखना को 37 हजार 500 की प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए। देवभूमि मत्स्य जीवी सहकारिता समिति को 20 लाख का चेक सौंपा।

 

रामेश्वरी को हर कार्यक्रम में करें शामिल

लाभार्थी महिलाओं से संवाद के दौरान पीपलकोटी के हाट गांव की रामेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री को योजनाओं के लाभ व क्रियान्वयन की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री इससे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि रामेश्वरी जिस तरह से जानकारी दे रही हैं ऐसा लग रहा है कि वह योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दे रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि जिस भी जगह पर हमारा इस तरह का कार्यक्रम होगा उसमें रामेश्वरी देवी को जरूर शामिल किया जाए।