Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड में तीन चुनावी जनसभा की। उन्होंने जनता से अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और मालाराज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट मांगे।
Yogi Adityanath Rally 2024: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड के दो दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर गढ़वाल, रुड़की और देहरादून में चुनावी जनसभा की। उन्होंने जनता से अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और मालाराज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट मांगे।
मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करने का मौका मिला
वहीं श्रीनगर गढ़वाल में हुई चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करना का मौका मिला है। यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। यहां के कण-कण में शंकर का वास है।
भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए
जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि माफिया व उपद्रवियों को इस लायक नही छोडूंगा की वह उत्तराखंड में घुसे। सीएम योगी ने कहा कि एक विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया है। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।
ये भी पढ़ें:Manifesto: बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी…जानें घोषणा पत्र में किसके लिए क्या-क्या वादे…..
कांग्रेस पर साधा निशाना
वही कांग्रेस पर निशान साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था। कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा।
16 अप्रैल को गृहमंत्री शाह करेंगे रोड शो
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को कोटद्वार में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।