तहसील दिवस पर पहुंचे फरियादी, डोईवाला तहसीलदार ने मौके पर ही किया कई समस्याओं का निस्तारण

रिपोर्ट जावेद हुसैन

डोईवाला- तहसील दिवस के मौके पर डोईवाला तहसील में आम जन की समस्याओं को सुना गया। जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

डोईवाला में तहसील दिवस का आयोजन 

इस दौरान डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि तहसील दिवस के मौके पर सभी क्षेत्रों की समस्याओं को सुना गया है। जिसमें अधिकांश समस्याएं सिंचाई से संबंधित आयी हैं। जिसके लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। और उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा सभी विभागों के अधिकारी भी तहसील दिवस में पहुंचे है।

ये भी पढ़ें 👉:डोईवाला पहुंचे कृषि वैज्ञानिक, किसानों को दिए पैदावार बढ़ाने के टिप्स

वहीं किसान नेता दरपान बोरा व भाजपा नेता ललित पंत ने बताया कि डोईवाला की अल्लाह रखी नहर व दूधली बुल्लावाला नहर का मुख्य बांध टूटने की वजह से किसानों के खेतों में पानी नही पहुंच पा रहा है। जिसकी वजह से किसान अपनी धान की फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। आज इसी समस्या को लेकर को लेकर कई किसान तहसील दिवस में पहुंचे, जहां तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें शीघ्र इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।

Chamoli: नंदानगर नाबालिग छेड़छाड़ मामले में अब तक 500 पर FIR, इलाके में लागू हुई धारा 163, गोपेश्वर में निकाली रैली..