Congress राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तराखंड से फूंका चुनावी बिगुल

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से कांग्रेस की धार को उत्तराखंड में तेज किया गया है ।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। 


देहरादून। कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए आगाज़ कर दिया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से कांग्रेस की धार को उत्तराखंड में तेज किया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से कांग्रेस को एकजुट रहने की सलाह दी ।

वहीं भाजपा सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार की नीतियों पर लगाए। साथ ही उन्होंने राज्य के मुद्दे जैसे अंकित भंडारी मर्डर केस और बेरोजगारी पर जमकर राज्य सरकार को घेरने का काम किया।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कांग्रेस काल में हुए विकास कार्य को भी जनता के बीच में रखा।

ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

वहीं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी अध्यक्ष के दौरे को ऐतिहासिक बताया है । उन्होंने कहा संबोधन से कार्यकर्ताओं और नेताओं में लोकसभा चुनाव के लिए जोश आया है ।जिसके तहत अब ब्लॉक स्तर में कार्यकर्ता पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे।