बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, लखपत बुटोला ने भाजपा के राजेन्द्र भंडारी हो हराया

कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को करारी शिकस्त दी है। बीजेपी के लिए बदरीनाथ सीट हारना सदमे जैसा है।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल


उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को करारी शिकस्त दी है। बीजेपी के लिए बदरीनाथ सीट हारना सदमे जैसा है। बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ये गृह सीट है।

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे राजेंद्र भंडारी

2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट तब कांग्रेस में रहे राजेंद्र भंडारी ने जीती थी। लेकिन 2024 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को अपना उम्मीदवार बनाया। लेकिन राजेंद्र भंडारी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और चुनाव हार गए हैं।

कांग्रेस के लखपत बुटोला पहले चरण से रहे आगे

  • बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना से ही कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला आगे चल रहे थे। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे थे। पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1921 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट मिले थे। सैस पार्टी के हिम्मत सिंह को पहले राउंड में 38 वोट मिले थे जबकि नोटा को 59 वोट पड़े थे। पहले राउंड में 3,854 वोटों की गिनती हुई थी।

  • बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की दूसरे चरण की मतगणना पूरी हुई तो बुटोला की बढ़त 665 हो गई थी। दूसरे चरण में लखपत बुटोला को 2194 वोट मिले थे। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को दूसरे चरण में 1724 वोट मिले। नोटा को दूसरे चरण में 54 वोट पड़े।
  • कांग्रेस ने तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर बढ़त 1800 से ज्यादा वोटों तक पहुंचा दी थी। तीसरे चरण में लखपत बुटोला को 1358 वोट मिले। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1060 वोट मिले थे। तीसरे चरण में नोटा को 27 वोट मिले हैं।
  • बदरीनाथ विधानसभा सीट पर चौथे चरण की मतगणना संपन्न होने पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की बढ़त 1161 मतों की हो गई थी। चौथे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1552 मत प्राप्त हुए। नोटा को चौथे चरण में 70 वोट पड़े. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त जारी है।
  • 5वें राउंड की मतगणना पूरी होने पर लखपत बुटोला की कुल बढ़त 1677 हो गई थी। 5वें चरण में लखपत बुटोला को 1582 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले। नोटा को पांचवें चरण में 80 वोट मिले।
  • बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की 6वें चरण की मतगणना जब पूरी हुई तो कांग्रेस के लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त 1935 कर दी थी। बुटोला को 6वें चरण में 2281 वोट मिले थे। उनके मुकाबले बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 2023 वोट मिले। 6वें चरण में नोटा ने 290 वोट पाए।
  • 7वें चरण की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 2507 वोटों की बढ़त बना ली थी। बुटोला को 7वें चरण में 2317, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1745 वोट मिले। नोटा को 7वें चरण में 76 वोट मिले. बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 8वें चरण के मतगणना के परिणाम सामने आ तो कांग्रेस के लखपत बुटोला 3396 मतों से आगे चल रहे थे।

ये भी पढ़ें 👉:उपचुनाव जीत: कर्णप्रयाग में नगर कांग्रेस कमेटी ने मनाया जीत का जश्न

  • लखपत बुटोला को 8वें चरण में 2537 वोट मिले। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1648 वोट मिले। नोटा को 58 लोगों ने वोट दिया।
  • आखिरकार कांग्रेस के लखपत बुटोला ने सारे चरणों में लीड लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी को बुरी तरह हरा दिया।

By-Election: उत्तराखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत, भाजपा को करारी शिकस्त, ये है वजह..