Uttarakhand Tourism: जायरोकॉप्टर से प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही हिमालय, पर्वतमाला, नदियों के हवाई दृश्य का आनंद ले सकते हैं। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की यह अनोखी पहल है।
Tourism: साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश की पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत उत्तराखंड से की गई। शनिवार को हरिद्वार के बैरागी कैंप में जायरोकॉप्टर की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की गयी । जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज गरबियाल ने भी हिस्सा लिया।
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अनोखी पहल
जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की यह अनोखी पहल है।
हिमालय एयर सफारी योजना जल्द की जाएगी शुरू
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू करेगा। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच करने के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहार सकते हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में शीतलहर से बचाव के लिए 1.35 करोड़ रुपये की धनराशि जारी
पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर से प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही हिमालय, पर्वतमाला, नदियों के हवाई दृश्य का आनंद ले सकते हैं। सिंगल सीटर एयरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है और शुरुआत में संचालन का नेतृत्व विशेषज्ञ रूप से प्रशिक्षित जर्मन पायलट करेंगे। नागरिक उड्डयन विभाग और जिला अधिकारियों के सहयोग से, विभिन्न दर्शनीय स्थानों पर विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजनाएं चल रही हैं।