रिपोर्ट- जावेद हुसैन
डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का आज से शुभारंभ हो गया है। जिसका उद्घाटन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।
गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, तो वहीं डोईवाला की आर्थिकी की रीढ़ कही जाने वाली शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ होने से बाजारों में रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की कोई घोषणा नही की गयी है। जिससे कुछ किसान मायूसी भी है। और किसान सात सौ रुपये प्रति कुंतल गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि इस वर्ष डोईवाला शुगर मिल का पेराई लक्ष्य 30 लाख कुंतल रखा गया है और किसानों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े उन सुविधाओं का भी ख्याल शुगर मिल की ओर से रखा गया हैं और पिछले वर्ष का पूर्ण मूल्य किसानों को सरकार द्वारा भुगतान कर दिया गया है ।