राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को साइबर सेल चमोली द्वारा छात्र- छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। हेड कांस्टेबल अंकित पोखरियाल ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुए जिसमें डिजिटल अरेस्ट, लोन ऐप, सेक्सटॉर्शन, ऑनलाइन जॉब और सोशल मीडिया के संदर्भ में आवश्यक सावधानियां बताईं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इनसे बचाव के उपायों से अवगत कराना था। हेड कांस्टेबल अंकित पोखरियाल ने छात्रों को बताया कि कैसे साइबर अपराधी ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और अन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन लेनदेन, सोशल मीडिया के इस्तेमाल और ऑनलाइन जॉब के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें 👉:नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियां शुरू, डीएम ने ली बैठक
इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। साइबर सेल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है और यह छात्रों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने में मदद करेगा।