हेड कांस्टेबल का कारनामा..UKSSSC का फर्जी नियुक्ति पत्र कर दिया तैयार 

fake appointment letter: हैड कांस्टेबल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फर्जी मेल आईडी तैयार कर हाल में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के 8 अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। महिला को प्रभाव में लेने के लिए पुलिस हेड कांस्टेबल ने किया ऐसा काम कि अब जेल जाने की आई नौबत। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज जो की उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में स्थित पीएसी में तैनात है। हैड कांस्टेबल मनोज ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फर्जी मेल आईडी तैयार कर हाल में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के 8 अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए। और ये पूरा फर्जीवाड़ा आरोपी हेड कांस्टेबल ने रुद्रपुर में स्थित एक महिला को प्रभाव में लेने को लेकर किया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामले का फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब महिला ने UKSSSC में अपने नियुक्ति पत्र की जांच करवाई, जैसे ही नियुक्ति पत्र UKSSSC पहुंचा तो फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसपर आयोग ने एसटीएफ से जांच करवा कर पूरे मामले आरोपी पुलिस जवान के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज करवाया।

 आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज 

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी मनोज भट्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आख्या में एसटीएफ द्वारा जो पूरे मामले की जांच की है उसका भी रखा जायेगा।