शराब घोटाला मामला: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, पूछताछ के बाद ED ने लिया एक्शन

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।


दिल्ली के शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुरुवार को ED की टीम केजरीवाल के आवास पर 10वां समन देने के लिए पहुंची थी। इसके बाद ईडी के जॉइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पूछताछ की थी । इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है। केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिसबलों की तैनाती है और रैपिड एक्शन फोर्स को केजरीवाल के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 भी लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल का फोन ईडी ने जब्त कर लिया था।

“केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे”

ईडी के एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है। वहीं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे।

वहीं सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे असंवैधानिक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉमा X पर पोस्ट करते हुए लिखा, चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है।

ये भी पढ़ें ✍🏻:New Home Secretary: शैलेश बगोली की जगह लेंगे दिलीप जावलकर, बनाए गए उत्तराखंड के नए गृह सचिव

बता दें कि शराब नीति घोटाले मामले में ED अब तक 15 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है । इस मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के अलावा बीआरएस नेता के.कविता की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं।

गिरफ़्तार आरोपियों के नाम

विजय नायर,अभिषेक बोइनपल्ली,समीर महेंद्रू,पी सरथ चंद्रा,बिनोय बाबू,अमित अरोड़ा,गौतम मल्होत्रा,राघव मंगुटा,राजेश जोशी,अमन ढाल,अरूण पिल्लई,मनीष सिसोदिया,दिनेश अरोड़ा,संजय सिंह।

के. कविता