Doiwala: 40 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए उप वन क्षेत्राधिकारी, बड़कोट रेंज में हुआ विदाई समारोह

रिपोर्ट जावेद हुसैन 

उपवन क्षेत्र अधिकारी साइन खान हुए सेवानिवृत्ति

बड़कोट रेंज में विदाई समारोह का आयोजन

भावुक हुए कर्मचारी


डोईवाला- बड़कोट रेंज अंतर्गत पिछले 40 वर्षों से वन विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे उपवन क्षेत्र अधिकारी साइन खान आज सेवानिवृत्ति हो गए हैं। जिसको लेकर बड़कोट रेंज कार्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बड़कोट रेंज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने कहा कि वनों के बीच 40 साल बिताना एक बड़ी उपलब्धि है। उनके द्वारा दी गई सेवाएं सराहनीय रही है। हालांकि आज वह सेवानिवृत हुवे हैं, लेकिन उनके द्वारा वन विभाग को दी गयी सेवाओं को हमेशा याद रखा जायेगा।

इस दौरान सेवानिवृत उप वन क्षेत्राधिकारी साइन खान ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही वनों से लगाओ रहा है। उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमादारी के साथ की है। साथ ही उन्होंने अपनी सेवाएं उस समय शुरू की थी जब वन विभाग आधुनिक तकनीकी से दूर था। लेकिन आज वन विभाग टेक्नोलॉजी के हिसाब से पूरी तरह सक्षम है। वहीं उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वन हमारी धरोहर है, ओर इसे संजोय रखने में अपना सहयोग करें।

इस दौरान सहायक वन कर्मचारी संग अध्यक्ष प्रकाश अंतवाल,उप वनक्षेत्राधिकारी विक्रम रावत,वन बीट अधिकारी अभिषेक राठौर, मुकेश सजवाण, अखिलेश नौटियाल, प्रियंका रावत, अमृता, कंचन चौहान, रीना, सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी आर एस नेगी, आदि मौजूद रहे।