DGP अशोक कुमार का कार्यकाल पूरा, विदाई समारोह में हुए भावुक

डीजीपी अशोक कुमार के लिए पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। वहीं नवनियुक्त डीजीपी ने कहा कि पुलिस, अपराधियों के लिए काल साबित होगी ।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार आज सेवानिवृत हो रहे हैं। जिस पर देहरादून के पुलिस लाइन में उनका विदाई समारोह कार्यकर्म आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस महानिदेशक को पुलिस के द्वारा परेड की सलामी दी गई ।

डीजीपी अशोक कुमार ने भावुक होते हुए सभी पुलिस कर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि सभी अपना कर्तव्य ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाए। विदाई समारोह की परंपरा के अनुरूप पुलिस के सभी अधिकारियों ने डीजीपी अशोक कुमार की गाड़ी को हाथ लगा कर उनको विधाई दी ।

 ये भी पढ़ें: जोशीमठ में 50 मीटर अंदर तक नहीं है कोई पक्की चट्टान

नव नियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा की पुलिस का ध्येय और लक्ष्य निश्चित है जिसमें उनकी प्राथमिकता पुलिस जवानों के लिए किए गए वायदों को पूरा करना है।

नवनियुक्त डीजीपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों के लिए काल साबित होगी साथ ही आम जनता के लिए पुलिस अपने इस मित्रता के स्लोगन के साथ रहेगी।