सेवानिवृत्त होने से पहले पत्रकारों से रूबरू हुए DGP अशोक कुमार

डीजीपी ने बताया कि उनके 3 साल के कार्यकाल में बहुत सारी चुनौतियों का सामना उनको करना पड़ा है जिन्हें उन्होंने बखूबी निभाया।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवा निवृत हो रहे है। अपनी विदाई से पहले आज उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपने अनुभव को साझा किया । इस मौके पर उन्होंने मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो मीडिया उनका सहयोग किया है उसके लिए वह मीडिया के आभारी है।

3 साल के कार्यकाल को बखूबी निभाया

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उनके 3 साल के कार्यकाल में बहुत सारी चुनौतियों का सामना उनको करना पड़ा है जिन्हें उन्होंने बखूबी निभाया। जिसमें नशा भिक्षावृक्ति और साइबर क्राइम ऐसे अपराध हैं जो समाज को खोखला कर रहे हैं उनको रोकने के लिए उन्होंने कई कड़े कदम उठाए।

ये भी पढ़ें: श्रमिकों की सकुशल वापसी के बाद सीएम आवास पर मनेगा ‘इगास बग्वाल’

अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में इन दोनों व्हाइट कलर क्राइम ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए पुलिस को इस तरह से काम करना होगा तभी जाकर अपराध पर अंकुश लग सकेगा। अपराध का ट्रेंड बदल रहा है लिहाजा पुलिस को भी उसी के हिसाब से अपने आप को मॉडर्न करना पड़ेगा।