उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शनिवार को अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने ठुलीगाड़ में मां पूर्णागिरि को नमन करते हुए उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की।
सीएम धामी ने कहा 93 दिन तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके पूरे प्रयास किए गए हैं । कहा उनका पूरा प्रयास है मेला सिर्फ 3 महीने नहीं पूरे वर्ष पर चले जिसमें देश के हर कोने से श्रद्धालु आए व माता पूर्णागिरि के दर्शन करें।
इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा सभी अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए तथा अधिकारियों से मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।
सीएम ने कहा चंपावत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है ताकि मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सके इसके लिए सरकार प्रयासरत है । वही आज मेले के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए।
ये भी पढ़ें 👉:Roorkee: सिंचाई विभाग कार्यालय में सीढ़ियों पर लटा मिला लापता कर्मचारी का शव, मचा हड़कंप
मालूम हो 3 महीने तक चलने वाला मेला जिला पंचायत चंपावत की देखरेख में संपन्न किया जाता है। मेले की सुरक्षा को देखते हुए इस बार स्मार्ट कंट्रोल रूम और निगरानी के लिए सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं। जिससे मेले के दौरान भीड़ और आपदा प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।