Dehradun to Ayodhya bus service: अभी बस की मैनुअली बुकिंग हो रही है। जल्द ही इस बस को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। यात्री घर बैठे फिर बस का टिकट बुक करवा सकेंगे।
उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। पहले दिन दून से मुरादाबाद तक की दो सवारियों ने यात्रा की। दून से अयोध्या का किराया 1054 रुपये रखा गया है। अभी बस की मैनुअली बुकिंग हो रही है। जल्द ही इस बस को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। यात्री घर बैठे फिर बस का टिकट बुक करवा सकेंगे।
दून से अयोध्या के लिए ये पहली सीधी बस सेवा
आपको बता दे कि आईएसबीटी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद इस बस को रवाना किया गया। वही दून से अयोध्या के लिए ये पहली सीधी बस सेवा है। यह सुबह 11.30 बजे दून से चलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। जबकि अयोध्या से यह तीन बजे दून के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह नौ बजे यहां पहुंचेगी। दून से अयोध्या का सफर कुल 1504 किलोमीटर का है।
ये भी पढ़ें: मेरा गांव मेरी सड़क योजना” के तहत 24 सड़कों को मिली स्वीकृति
Uttarakhand Roadways has started direct bus service from Dehradun to Ayodhya. On the first day, two passengers traveled from Doon to Moradabad. The fare from Doon to Ayodhya has been kept at Rs 1054… currently the bus is being booked manually. This bus will be made online soon. Passengers will then be able to book bus tickets sitting at home. Let us tell you that this bus was flagged off after formal puja at ISBT.This is the first direct bus service from Doon to Ayodhya. It will leave from Doon at 1130 am and reach Ayodhya at 530 am the next day. Whereas from Ayodhya it will leave for Doon at 3 o’clock and reach here at 9 am the next day. The journey from Doon to Ayodhya is a total of 1504 kilometers.