राजेंद्र भंडारी ने कहा कि सत्ता की ताकत के बल पर सरकार ने यह फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को मैंने चुनाव में हराया है और इसी का वह सत्ता की ताकत के जरिए बदला ले रहे हैं।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। इसके लिए पंचायतीराज सचिव हरिचंद सेमवाल ने आदेश जारी किया है।
राजेंद्र भंडारी ने इस आदेश पर जताई आपत्ति
सरकार के इस आदेश पर रजनी भंडारी के पति और बदरीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि सत्ता की ताकत के बल पर सरकार ने यह फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को मैंने चुनाव में हराया है और इसी का वह सत्ता की ताकत के जरिए बदला ले रहे हैं।
रजनी भंडारी पर नंदा राजजात के निर्माण कार्य के टेंडर में गड़बड़ियों का आरोप
राजेंद्र भंडारी ने सख्त लहजे में यह भी कहा है कि समय सबका बदलता है आज उनकी सत्ता है। आपको बता दें कि रजनी भंडारी पर 2012-13 में आयोजित नंदा राजजात के निर्माण कार्य के टेंडर में गड़बड़ियों का आरोप है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के स्कूलों में साल में 10 दिन रहेगा बैग फ्री डे, होंगी ये एक्टिविटी
हालांकि शासन ने रजनी भंडारी को पिछले साल भी इन्हीं आरोपों के आधार पर पद से हटाया था, लेकिन कोर्ट से बहाली के आदेश के बाद रजनी भंडारी अपने पद पर बनी रहीं। अब इस मामले में राजेंद्र भंडारी ने कहा है कि वह कानूनी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।