चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, जमींदोज हुई इमारतें, अब तक 116 मौतें

China Earthquake: चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु और किंघई में देर रात आए जोरदार भूकंप से अब तक 116 लोगों की जान चली गई है । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। 


China Earthquake: चीन में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के तेज झटकों के चलते अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। बता दें, चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु और किंघई में सोमवार देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। इस भूकंप से गांसु और किंघई प्रांत में काफी नुकसान हुआ है।

बाचव दल मौके पर मुस्तैद, रेस्क्यू जारी 

गांसु और पड़ोसी किंघई प्रांतों में खोज और बचाव अभियान चल रहा है। बचावकर्मी ढही हुई इमारतों के मलबे को साफ कर रहे हैं, जिससे इनमें दबे लोगों को निकाला जा सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप में 500 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं घर और सड़कें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली और संचार लाइनें ठप हो गईं।

अब तक हो चुकी 116 मौतें

चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार गांसु में भूकंप ने ज्यादा तबाही मचाई है। गांसु में अबतक 105 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि किंघई में 11 लोगों की मौत हुई है ।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिए निर्देश

भूकंप से गांसु और किंघई प्रांत में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा। इमारतों के मलबे से लोगों को निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने मृतकों की संख्या कम करने के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है।

जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था केंद्र

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि गांसु में सोमवार आधी रात से ठीक पहले 10 किलोमीटर (छह मील) की अपेक्षाकृत उथली गहराई पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मानें तो भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है।

ये भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में 10 हजार ग्लेशियर पिघले, कभी भी आ सकती आफत! नई स्टडी में डराने वाले खुलासे

चीन एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें- विशेष रूप से यूरेशियन, भारतीय और प्रशांत प्लेटें मिलती हैं। इसके चलते चीन भूकंप के लिहाज से संवदेशनशील है। यहां विशेष रूप से भूकंप का खतरा बना रहता है। पिछले सितंबर में चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने से 60 से अधिक लोग मारे गए थे।