Uttarakhand Electricity Rate: ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को बिजली का करंट लगा है। सरकार ने प्रदेश में बिजली के दामों में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है, इससे प्रदेश के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर भार पड़ेगा।
उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बिजली का बड़ा झटका लगा है। विभाग ने प्रदेशभर में बिजली दरों में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि 19 अप्रैल को ही उत्तराखंड में मतदान हुआ है। अब इसी महीने से सरकार ने प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे प्रदेश के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर भार पड़ेगा। जबकि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश भी कहा जाता है। ऐसे में प्रदेश वासियों के लिए लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद यह एक बड़ा झटका है।
आयोग ने नई दरें की जारी
- नियामक आयोग ने आज नई दरें जारी की। घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के दामों में बढ़ोतरी का सामना करना होगा। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
- बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दरअसल, बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए आयोग ने उनके लिए किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। इस तरह बीपीएल परिवारों को फिक्स चार्ज और बिजली के दामों में किसी भी तरीके के बढ़ोतरी का सामना नहीं करना होगा।
- व्यावसायिक कनेक्शन वाले उपभोक्ता जिसमें सरकारी एजुकेशनल संस्थान और दूसरे सरकारी विभागों के लिए भी बढ़ोतरी की गई है। 25 किलोवाट तक के लिए 10 रुपए प्रति किलो वाट का फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है। साथ ही बिजली के दाम में 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। 25 किलोवाट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज में ₹10 प्रति किलो वाट बढ़ोतरी और बिजली के दाम में 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
- छोटे उद्योगों के लिए 25 किलोवाट तक ₹10 फिक्स चार्ज की बढ़ोतरी और बिजली के दामों में करीब 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 25 किलोवाट से अधिक वाले छोटे उद्योग के उपभोक्ताओं के लिए भी फिक्स चार्ज ₹20 बढ़ाया गया है। बिजली के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बड़े उद्योगों के लिए भी फिक्स चार्ज में ₹20 प्रति केवीए की बढ़ोतरी की गई है। बिजली के दामों में भी ऑस्टिन 64 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
- उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है।
ये भी पढ़ें 👉🏻:Chardham yatra: सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की बैठक, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का जारी किया निर्देश
बता दें कि प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी। यूपीसीएल ने 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी मांग की थी, जिसके सापेक्ष नियामक आयोग उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपना फैसला लेने की बात कही थी। इस साल यूपीसीएल ने बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए मांग की थी कि बिजली की दरों में 23-27 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।