जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार की शाम मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों को जिले के गोली-गादी जंगल में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
रिपोर्ट -रईस वानी
इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी थी।
ये भी पढ़ें 👉:Jammu-Kashmir: कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवानों की शहादत, शोक में डूबी देवभूमि
सोमवार को कठुआ में हुआ था आतंकी हमला
डोडा के साथ ही कठुआ में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है। सोमवार को हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों की टीम आतंकवादियों की तलाश में जुटी हुई है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही है। इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।