सीएम ने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज, खटीमा और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। वहीं स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद बनबसा, टनकपुर, खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रभावितों से मुलाकात की, साथ ही उनकी समस्या भी सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने दोनों जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
चंपावत और उधममिंह नगर के खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं। साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है। आपदा के बाद जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
वहीं, खटीमा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले वनखंडी महादेव मंदिर में बने राहत शिविर में ठहरे हुए बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने रेस्क्यू सेंटर पर वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए बाढ़ प्रभावितों को भोजन भी परोसा।
इसके बाद सीएम धामी ने एनडीआरएफ के जवानों से भी मुलाकात की। सीएम धामी ने अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता तुरंत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें 👉:By-Election: चमोली में सीएम धामी ने की ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा, बोले- ‘बदरीनाथ में खिलेगा कमल
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा शारदा नहर पर बने सिल्ट इंजेक्टर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया तथा महाप्रबंधक एनएचपीसी को आवश्यक निर्देश दिये।