जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना के 2 सैन्य अफसर और दो जवान शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना के 2 सैन्य अफसर और दो जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आज सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है। पुलिस ने बताया कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: यहां 20 करोड़ का सॉफ्टवेयर चोरी, दुबई में बेचने का आरोप
सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल हुए। लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे, आतंकियों की ओर से सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इसमें सेना के 2 कैप्टन रैंक के अफसर और दो जवान शहीद हो गए। आतंकियों की तलाश के लिए सेना-पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा