पांच साल की बेटी की वजह से पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया तो पत्नी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया। पति की हत्या के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौज मस्ती करने शिमला चली गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पति की लाश के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह रूह कंपाने वाला मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में सामने आया है। सौरभ कुमार (29) लंदन में नौकरी करता था। 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का बर्थडे था। इसके चलते 24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया। पत्नी और बेटी का बर्थडे भी मनाया। दो मार्च को ब्रह्मपुरी में ही रह रही अपनी मां से मिलने उनके घर गया था।
इसके बाद चार मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।
सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से हुआ था प्रेम विवाह
बता दें कि नौ साल पहले 2016 में मुस्कान रस्तोगी से सौरभ का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इसी वर्ष सौरभ की मर्चेंट नेवी में नौकरी लग गई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। सौरभ ने एक साल बाद नौकरी छोड़ दी और मेरठ में ही दिल्ली रोड स्थित एक प्लाईवुड की दुकान पर तीन साल नौकरी की। बाद में वह लंदन चला गया और मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगा था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं।
अवैध संबंध ने ली सौरभ की जान
हत्यारोपी साहिल शुक्ला सीए है और पड़ोस में ही रहता है। सौरभ नौकरी के कारण कई महीनों बाद आता था। इसी वजह से साहिल शुक्ला और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गईं। सौरभ को पत्नी मुस्कान के साहिल से संबंधों की जानकारी हो गई थी। इस कारण कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 4 मार्च की रात को दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद प्रेमी के साथ घूमने चली गई पत्नी
पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के शिमला, कसौली और उत्तराखंड में मौज मस्ती करने गई। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान पति सौरभ कुमार का मोबाइल लेकर प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के कसोल में भी पहुंच गई। यहां प्रेमी के साथ पहाड़ों की वादियों में बर्फ में घूमकर मौज मस्ती करती रही। वह सौरभ के मोबाइल के व्हाट्सएप पर पहाड़ों और बर्फ की फोटो लगा रही थी ताकि कोई उस पर हत्या का शक न करे। पुलिस ने मुस्कान के कब्जे से सौरभ का मोबाइल भी बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
ऐसे खुला हत्याकांड का राज
घटना का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च 2025 को बब्लू नामक व्यक्ति, जो मृतक सौरभ का भाई है, ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है। बब्लू को शक था कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी बीच मुस्कान ने हिमाचल से अपनी मां को फोन किया। मां को शक हुआ तो मुस्कान ने उन्हें बता दिया कि उसने और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर डाली है। मां ने भी फौरन पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी। इस तरह से ये पूरा मामला सामने आ गया।
एसपी सिटी के मुताबिक मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई। फिर मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पूरी घटना का सच पुलिस को बताया। मुस्कान और साहिल ने पुलिस को बताया कि नशे के लिए ड्रग्स भी लेते थे। हत्या वाले दिन भी दोनों ने सिगरेट में ड्रग्स भरकर पी। नशे में होने के बाद सौरभ को मार डाला। कत्ल के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए फिर सीमेंट डालकर पानी से लेप कर दिया। रातभर में सीमेंट पत्थर में तब्दील हो गया।
बेटी की खातिर किया था तलाक देने से इनकार
मुस्कान के अनुसार, सौरभ के लंदन से लौटने के बाद उसे साहिल और अपनी प्रेम कहानी के बारे में बता दिया था। 28 जनवरी को पीहू का जन्मदिन मनाने के बाद मुस्कान ने सौरभ के सामने तलाक का प्रस्ताव रखा था। सौरभ ने परिवार को भी यह बात बताई थी। बेटी पीहू की खातिर उसने मुस्कान को तलाक देने से इनकार कर दिया था। तब मुस्कान और सोहिल ने सौरभ की हत्या की पटकथा रची ।
कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम खरीदकर लाए। झंडा चौक से एक सीमेंट का बैग लिया। ड्रम को पहले ही मुस्कान के घर पर रख दिया था। सौरभ के पूछने पर बताया था कि आटा रखने के लिए ड्रम खरीदा है। सीमेंट का बैग साहिल ने दोस्त के पास रख दिया था। सौरभ की हत्या के बाद वह स्कूटी पर जाकर सीमेंट का बैग ले आया था ।
ये भी पढ़ें 👉:Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी, 9 महीने बाद विल्मोर संग धरती पर सुरक्षित लौटीं
बेटी की करतूत पर शर्मिंदा हुए माता-पिता
सौरभ जिस मुस्कान से लव मैरिज करने के चक्कर में अपने परिवार के खिलाफ गया, उनसे संबंध खराब किए, उसी ने ही अवैध संबंधों में सौरभ को खौफनाक मौत दे डाली। वहीं मुस्कान की करतूत से उसके माता-पिता भी शर्मिंदा हैं। उन्होंने बेटी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। मुस्कान के पिता ने कहा कि मेरी बेटी पिछले दो साल से ड्रग्स ले रही थी।
“दामाद तो देवता थे लेकिन बेटी ही डायन निकली”
वहीं मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने आगे कहा, ‘मैं यही कहना चाहती हूं कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। मैं यह दिखावे के लिए नहीं कह रही हूं। हमारा भी बेटा है। दूसरे घर का बच्चा गया है। यह मेरे भगवान को पता है, मेरे बच्चों को पता है। मैं यह केवल इसलिए कह रही हूं कि सौरभ जानते हैं। हम उसकी बहुत इज्जत करते थे। वो भी हमारी बहुत इज्जत करता था। मेरी बेटी को फांसी मिलनी चाहिए। मेरे दामाद तो देवता थे लेकिन बेटी ही डायन निकली।