चमोली, 19 मार्च, 2025
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर 23 मार्च को चमोली समेत सभी जनपद मुख्यालयों में “जन सेवा थीम” पर बहुउद्देशीय शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों को आम जनता को अधिकतम लाभ पहुँचाने के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख बिंदु:
- बहुउद्देशीय शिविर:
- कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, सहकारिता विभाग द्वारा नैनो यूरिया वितरण, और उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया जाएगा।
- पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, वन, श्रम, कोषागार, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग भी अपनी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।
- चिकित्सा शिविर:
- आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जाँच व दवाओं का वितरण।
- 24 से 30 मार्च तक सभी ब्लॉकों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।
- मुख्य आयोजन:
- मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान, गोपेश्वर के साथ थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्रों में भी आयोजित होगा।
- मुख्यमंत्री द्वारा 12:30 बजे देहरादून से लाइव संबोधन, जिसका सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया जाएगा।
- जन जुड़ाव:
- सरकारी योजनाओं की पठनीय सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
- योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे।
बैठक में उपस्थिति: जिलाधिकारी के अलावा पीडी एसडीएम राजकुमार पाण्डेय, आनन्द सिंह, डीडीओ केके पंत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।