देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने कोबरा गैंग के विदेशी पैडलर को 68 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें दून पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से देहरादून कोकीन की सप्लाई करने आया हुआ है जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पैडलर को कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, कर्णप्रयाग में 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया आबकारी इंस्पेक्टर
वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते बताया की विदेशी पैडलर नाम nassor zahran hemed है,जो तंजानिया का रहने बाला है जिससे पास से पासपोर्ट भी नही पाया गया है। कप्तान ने आगे कहा की हमने पूर्व में भी कोबरा गैंग के 7 लोगों को पकड़कर जेल भेजा गया है और आगे भी कोबरा गैंग पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी ।