उत्तराखंड सरकार ड्रग फ्री देवभूमि की बात भले ही करती हो लेकिन एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर 95 लाख की 317 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा बताया गया की इन तस्करों में सबसे कम उम्र का तस्कर आजाद बताया जा रहा है जो की हरिद्वार का रहने वाला है और उसकी उम्र 20 वर्ष है। वही इसमें स्मैक सप्लाई करने वाला मुख्य अभियुक्त अभियुक्त 35 वर्षीय शहजाद है जो की लक्सर रहने वाला है और बरेली से राज्य के स्कूलों और कालेजों में नशे की तस्करी करता था।
ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: कोबरा गैंग का विदेशी पैडलर 50 लाख की कोकीन के साथ गिरफ्तार
इस वर्ष अब तक एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा 4 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस,10 लाख रूपये मूल् एक्सय का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 05 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एम0डी0 कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मूल्य की ड्रग्स को बरामद करने में सफलता पायी है।