रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- स्वच्छता पखवाड़े के तहत डोईवाला के थानो रेंज में वन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जो कि भोगपुर से लेकर इको पार्क तक चलाया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों व कई ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने रोड किनारे व वन आरक्षित क्षेत्र में फेके गए कूड़े कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान रेंज अधिकारी नत्थी लाल डोभाल द्वारा ग्रामीणों व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुवे कहा कि कूड़े कचरे को सड़क के किनारे ना फेक। ओर डस्टबिन में ही कूड़ा डालें। जिस से कि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे। और पशु पक्षिय व जंगली जानवर भी इन दूषित खाने से बचे रहे।
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य नरदेव पुंडीर ने कहा कि वन विभाग की यह मुहिम सरहानीय है। साथ ही उन्होंने पूरी पंचायत को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया।
इस दौरान वन दरोगा मंशा राम गॉड, वन बीट अधिकारी अभिषेक घिल्डियाल, अमित अंथवाल, ग्राम प्रधान संजीव नेगी, धर्मपाल सिंह, राजेश नेगी, अजीत पाल, पुनीत रावत, अतुल पुंडीर आदि मौजूद रहे।