पूर्व कैबिनेट मंत्री को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी

गदरपुर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय को व्हाट्सअप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गदरपुर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पत्रकारों के पूछने पर विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर अनेक तरह की बयान बाजी भी की गई।

व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी 

अरविंद पांडे ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद कम करते हैं। पूर्व में जब यह व्हाट्सएप कॉल उनके पास आए तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें लगा कि कोई व्यक्ति नशे में कर रहा है तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह व्यक्ति लगातार धमकी देता रहा ।

ये भी पढ़ें 👉:National award: चमोली की शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को मिला “नेशनल टीचर्स अवार्ड”, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

उसने कहा कि वह बहुत बड़े गैंग से मिल चुका है। तिहाड़ जेल में भी उसकी मुलाकात अंतरराष्ट्रीय गैंग के बड़े बदमाश से हुई है। एक कुख्यात बदमाश का नाम लेते हुए उसने जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एसएसपी ऊधमसिंह नगर को दी और व्हाट्सअप पर सभी वाइस मैसेज एसएसपी को भेजे। एसएसपी ने इस मामले में गदरपुर पुलिस को जांच के निर्देश दिए।

अरविंद पांडे ने कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है यह व्यक्ति कौन था इसकी जांच पुलिस कर रही है।