रुड़की फायरिंग मामला: पूर्व विधायक चैंपियन को भेजा गया जेल, खानपुर विधायक को मिली बेल 

Roorkee firing case: नेहरू कॉलोनी थाने में हुई गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि हिरासत में लिए गए उमेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।


हरिद्वार। खानपुर से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए चैंपियन को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। हरिद्वार पुलिस उन्हें देहरादून से कल रात रानीपुर कोतवाली लेकर पहुंची थी। जहां उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सैकड़ो समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद कोर्ट परिसर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें 👉:रुड़की फायरिंग का मामला: पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन देहरादून से गिरफ्तार

उधर पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की गाड़ियां अपने कब्जे में ले ली हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ियों को रुड़की कोतवाली में लाकर खड़ा करा दिया है।

उमेश कुमार को कोर्ट से मिली जमानत

वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। आज उमेश कुमार को भी पुलिस ने हरिद्वार के रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद उमेश कुमार को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई। करीब 15 मिनट तक चली सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी। 40-40 हजार के दो मुचलके भरे गए।

ये भी पढ़ें 👉:UCC: अब 27 जनवरी को मनाया जाएगा समान नागरिक संहिता दिवस, पोर्टल पर CM धामी ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन

ये है पूरा मामला

बता दें कि रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन की ओर से विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर गोली चलाने के बाद माहौल गर्मा गया था। इसके बाद विधायक उमेश कुमार चैंपियन के कार्यालय पर हाथ में पिस्टल ले जाते हुए दिखाए दिए थे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका था। इस मामले में दोनों के समर्थकों में टकराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद दोनों के कैंप कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच पुलिस चैंपियन को गिरफ्तार करते हुए देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले गई। उसके बाद देर रात पुलिस चैंपियन और उनके समर्थकों को लेकर रुड़की पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया था।