गूगल अब आपका मैथ टीचर हो गया है जो 24 घंटे आपके डाउट को क्लियर करेगा। अब आप Google से ही अपने त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के सवालों को हल कर सकते हैं।
अभी तक आप गूगल का इस्तेमाल वेब ब्राउजिंग और तमाम तरह की जानकारी को हासिल करने के लिए कर रहे हैं, लेकिन यदि हम कहें कि Google अब मैथ्स के कठिन सवालों को भी सेकेंडों में हल कर सकता है? तो शायद आप यकीन ना करो लेकिन ये सच है। अब आप Google से ही अपने त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के सवालों को हल कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो गूगल अब आपका मैथ टीचर हो गया है जो 24 घंटे आपके डाउट को क्लियर करेगा।
Google सर्च बार में करे सवाल टाइप
Google ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह सर्च रिजल्ट में ही मैथ के सवाल को हल करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके बताएगा। इसके लिए गूगल सर्च बार में सवाल को टाइप करना होगा। गूगल ने यह भी कहा है कि यदि आप सवाल टाइप नहीं करना चाहते हैं तो गूगल लेंस से उसकी फोटो क्लिक करके उसका हल निकाल सकते हैं।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs)
ब्लॉग के मुताबिक गूगल का यह फीचर फिलहाल वेब सर्च वर्जन पर उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे मोबाइल यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि गूगल अपने सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) पर लगातार काम कर रहा है ताकि यूजर्स को सटीक रिजल्ट दिया जा सके।
ये भी पढ़े: कहानी उस इंटरनेट की, जिसके बिना एक दिन भी रह पाना मुश्किल
यह दिलचस्प है कि Google अपने AI के माध्यम से छात्रों की मदद करना चाहता है और ज्यामितीय कोण की तस्वीर खींचने के लिए लेंस का सपोर्ट दे रहा है। ऐसे में बच्चे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई में भी कर सकेंगे, हालांकि बच्चों को अपनी पढ़ाई के लिए गूगल और इंटरनेट पर पूरी तरह से आश्रित नहीं रहना चाहिए।