Haryana and J&K Election Results 2024: हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत कर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता मिली है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी।
हरियाणा में लगातार तीसरी बार BJP सरकार
एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत साबित करते हुए भाजपा ने हरियाणा विधानसभा में बहुमत से जीत हासिल की है। राज्य की कुल 90 सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 8 सीटों का फायदा हुआ है। उधर, कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं। इसे भी इस चुनाव में 6 सीटों का फायदा हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा और कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने गढ़ी-सांपला सीट से जीत हासिल की हैं। बता दें कि हरियाणा के 57 साल के इतिहास में भाजपा पहली पार्टी है, जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन का जलवा
वहीं जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की। नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को 1, निर्दलीय 7 और CPI(M) को एक सीट मिली। 29 पर बीजेपी ने और तीन पर पीडीपी ने जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनावी जीत दिलाई है।
भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है।
देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी।
गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई। pic.twitter.com/MrWJPWU26A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2024
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे। 11 या 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों (बडगाम और गांदरबल) पर चुनाव लड़ा और दोनों पर PDP कैंडिडेट को हराया।
पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार
Speaking from @BJP4India HQ. https://t.co/9V3FOoBdUn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
हरियाणा में मिली इस प्रचंड जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में वापसी और जम्मू-कश्मीर में अच्छे प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं व जनता का अभिनंदन किया है।
किसानों और जवानों ने भर दी हुंकार
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकारआदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
यह प्रचंड…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 8, 2024
सीएम धामी ने दी बधाई
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा को हरियाणा में मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा कि यह प्रचंड जीत पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों और सीएम नायब सैनी के ऊर्जावान नेतृत्व पर जनता द्वारा लगाए गए विश्वास की मुहर है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश के अन्य राज्यों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है, जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत मिलना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। मतरुपी…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 8, 2024
वहीं सीएम धामी ने जम्मू-कश्मीर में आए नतीजों पर वहां की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत मिलना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। मतरुपी आशीर्वाद देने हेतु देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार !