बीती रात जंगली हाथियों को एक झुंड जगजीतपुर क्षेत्र में घुस आया। आबादी में हाथियों को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हाथियों का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
हरिद्वार में जंगली जानवरों के जंगलों से निकलकर आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है। बीती रात हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का एक झुंड घुसने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हाथियों का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीती र जंगली हाथियों को एक झुंड जगजीतपुर क्षेत्र में घुस आया। आबादी में हाथियों को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में हाथियों की वीडियो बना ली। वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि चार जंगली हाथी सड़क पार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अक्सर जंगली हाथी जंगल से निकलकर खाने की तलाश में आबादी में घुस रहे हैं और पिछले कि दिनों से यह घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी हरिद्वार के जगजीतपुर और मिश्रपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड दिखाई दिए हैं।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने के लिए गश्ती दल को अलर्ट किया गया है। जहां कहीं भी जंगली हाथियों के आबादी में घुसने की सूचना मिलती है तुरंत गश्ती दल मौके पर पहुंचता है और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि अक्षर खान की तलाश में जंगली हाथी आबादी में घुसते हैं इसलिए इन्हें आबादी में घुसने के रोकने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट ठीक करना होगा।