बद्रीनाथ धाम, औली में बर्फबारी शुरू, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

लंबे इंतजार के बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में हिमपात हुआ है। जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं बर्फबारी होने से काश्तकारों व पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल चुके है। साथ ही अब उम्मीद है कि यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

भू बैकुंठ के साथ प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में हिमपात हुआ है। हालाकि इस बार नव वर्ष पर हिमपात नहीं हुआ जिस वजह से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई थी। पर अब हिमपात होने से उम्मीद है कि यहां पर्यटक पहुंचेंगे। बर्फबारी होने के बाद तापमान में गिरावट आ गई है लोग जीवन यापन करने के लिए अलाव जलाने लगे हैं।

हालांकि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली के लिए चलने वाली रोपवे का संचालन जोशीमठ में आई दरारों की वजह से पिछले एक वर्ष से बंद है पर अब बर्फबारी होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या अवश्य बढ़ जाएगी लोग बीते एक महीने से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे लंबे इंतजार के बाद अब जाकर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में हिमपात हुआ है।