यहां भर्ती परीक्षा दे रही अभ्यर्थी को हुई अचानक प्रसव पीड़ा, पहुंचाया अस्पताल, दिया बच्ची को जन्म

Police Exam: परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान गर्भवती महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा हो गई। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।


उत्तर प्रदेश। उन्नाव जिले में शुक्लागंज के कंचन नगर मोहल्ला स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान गर्भवती महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा हो गई। आनन फानन प्रबंधन ने निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्रसव कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

भर्ती परीक्षा दे रही अभ्यर्थी को हुई प्रसव पीड़ा

डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। बीघापुर तहसील के ब्लॉक सुमेरपुर के गांव मन्नू खेड़ा निवासी सुनीता देवी (30) पत्नी स्वर्गीय दीपक कुमार पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए शनिवार रात शुक्लागंज के श्रीनगर मोहल्ला निवासी अपनी परिचित शिवानी पटेल पत्नी धर्मराज सिंह के यहां आई थी। रविवार सुबह प्रथम पाली में वह परीक्षा देने के लिए कंचन नगर स्थित महर्षि दयानंद मिशन इंटर कॉलेज पहुंची। परीक्षा के दौरान करीब 11:30 बजे उसे अचानक पेट दर्द होने लगा। सुनीता ने वहां मौजूद स्टेटिक मजिस्ट्रेट बालकिशोर दुबे को जानकारी दी। बताया कि वह नौ माह की गर्भवती है।

 पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने स्कूल प्रबंधक प्रभात शुक्ला की कार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों सामान्य प्रसव कराया। पीएचसी की चिकित्सक डॉक्टर शिप्रा झा ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई है।

पचास सवाल ही हल कर पाई थी अभ्यर्थी

वहीं, सुनीता ने बताया कि वह 50 सवाल ही हल कर पाई थी। इसके बाद उसका दर्द उठा, हालांकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट का कहना है कि अभ्यर्थी की परीक्षा सबमिट कर दी गई है। परिजनों ने नवजात बच्ची का नाम आराध्या रखा है। परिजनों में खुशी का माहौल है।