Doiwala: बुल्लावाला में हुए गैस सिलेंडर चोरी का खुलासा, गोदाम कीपर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

डोईवाला के बुल्लावाला में HP गैस के 105 गैस सिलेंडर चोरी का डोईवाला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस में आरोपियों के पास से 64 गैस सिलेंडर की बरामद किये है।

गैस गोदाम कीपर ही निकला मुख्य आरोपी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस को एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक ने 16 जून को चोरी की घटना की शिकायत की थी। 15 जून को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना की शिकायत 16 जून को मिलने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिस पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिन्होंने इस चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें 👉:UP Police: संभल एसपी की बड़ी कार्रवाई, 39 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर

आरोपीयो में घटना का मुख्य मास्टरमाइंड बुल्लावाला मुस्लिम बस्ती निवासी जियाद है। जो कि अपने दो अन्य साथी नरेंद्र कुमार व गोपाल निवासी केशवपुरी राजीव नगर के साथ मिलकर यह चोरी कर रहा था और इन चोरी के सिलेंडरों को केशवपुरी में एक गोदाम में रखा गया था। जहां से इन्हें बेचा जाता है। पुलिस के अनुसार जियाद एचपी गैस गोदाम में स्टोर कीपर का काम करता था और गोदाम में आने-जाने वाले गैस सिलेंडरों का पूरा हिसाब- किताब रखता था।

ये भी पढ़ें 👉:PM kisan Scheme: पीएम किसान की 17वीं किस्त हुई जारी, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Uttarakhand Weather: तपती गर्मी के बीच पहाड़ में बदला मौसम, झमाझम बारिश से मिली राहत