Uttarakhand Weather: तपती गर्मी के बीच पहाड़ में बदला मौसम, झमाझम बारिश से मिली राहत

उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मंगलवार देर शाम पहाड़ में मौसम ने करवट बदली। गोपेश्वर और गुप्तकाशी में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप ने लोगों को झुलासाया।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में कहीं कहीं स्थान पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 18, 19 और 20, 21 जून को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ ही हवा चलने के आसार जताए जा रहे हैं।

इसके साथ ही राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, लेकिन कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand में पहली बार आदि कैलाश से होगा योग दिवस का आगाज, सीएम धामी पार्वती सरोवर के तट पर करेंगे योगा

देहरादून हरिद्वार नैनीताल उधम सिंह नगर में हीट वेव के असर जारी रहेंगे लेकिन कुछ दिन बाद जैसे ही तापमान में गिरावट आएगी इन क्षेत्रों में भी हीट वेव्स से लोगों को निजात मिलेगी।

PM kisan Scheme: पीएम किसान की 17वीं किस्त हुई जारी, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें