उत्तराखंड में 86% ही श्रमिकों के बैंक खाते आधार से लिंक, अब दिसंबर तक समय

उत्तराखंड में अभी तक 86 प्रतिशत ही श्रमिकों के बैंक खाते आधार से जुड़े हुए हैं।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने श्रमिकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए दिसंबर तक का समय दिया है।


In Uttarakhand, only 86% of workers' bank accounts are linked to Aadhaar, now time till December

बुधवार को सचिवालय में मंत्रालय के सचिव ने ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत अमृत सरोवर मिशन में लक्ष्य के सापेक्ष 129 प्रतिशत प्रगति की प्रशंसा की। आश्वासन दिया कि सरोवर जोड़ने का विकल्प खुलने पर चंपावत जिले के चार सरोवर को भी शामिल किया जाएगा।

प्रदेश में अभी तक 86 प्रतिशत जुड़े

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने कहा, श्रमिकों के बैंक खातों को आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए अंतिम तिथि इस साल दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रदेश में अभी तक 86 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है। उन्होंने ग्राम्य विकास अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

योजनाओं में सोशल ऑडिट का विस्तार करने के निर्देश

इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं में सोशल ऑडिट का विस्तार करने के निर्देश दिए। सोशल ऑडिट की राशि समय पर जारी करने के लिए केंद्र सरकार स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होने वाले कार्यों को मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें 👉खाकी ने निभाया बेटे का फर्ज, चाय पत्ती बेचने वाली अम्मा का किया अंतिम संस्कार

सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा ने बताया, राज्य ग्रामीण मिशन के तहत पांच लाख से अधिक महिलाओं को संगठित कर 65,355 समूह बनाए गए। इसमें 48,211 समूहों को 54.99 करोड़ का रिवाल्विंग फंड दिया गया। स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम के तहत 2,193 उद्योग स्थापित किए गए।

UAE दौरा: CM धामी ने 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट Mou किए साइन