78th Independence Day 2024: आज देशभर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े जश्न के साथ मनाया जा रहा है। वहीं सीएम धामी ने शासकीय आवास पर ध्वजारोहण किया।
भारत आज आजादी (Indian Independence Day) के 77 साल पूरा कर चुका है और अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और तमाम जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झंडा वंदन समारोह हो रहे हैं।
सीएम आवास में ध्वजारोहण
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय आवास परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्वाधीनता संग्राम रूपी महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र नायकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी… pic.twitter.com/v2m1W3QG2a
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2024
78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय आवास परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्वाधीनता संग्राम रूपी महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र नायकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
आप समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह दिन देश की आजादी एवं माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महानायकों को स्मरण करने का है।
अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/cvif9jiRIk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह दिन देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महानायकों को स्मरण करने का है। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक नया भाव जागृत हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। कहा, नीति आयोग की 2023-24 की एसडीजी सूचकांक में उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया।
कहा, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 मेंकुल 3.5 लाख करोड़ निवेश समझौते हुए, जिनमें 81 हजार करोड़ के समझौते की ग्राउंडिंग की जा चुकी है। कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगभग दो लाख करोड़ की योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
कहा, सोलर प्रोजक्ट लगाने को 70 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। अपणि सरकार पोर्टल, ई-केबिनेट, ई-ऑफिस, सीएम डैश बोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाईन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था अपनाकर राज्य में भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास किया है। भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनता के लिए 1064 वेब एप लॉन्च किया गया है।
कहा, उत्तराखंड पर्यटन हब, एडवेंचर टूरिज्म हब, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। उद्योग तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां तैयार की गई हैं। दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद देहरादून जल्द ही दिल्ली एनसीआर का हिस्सा बन जाएगा।
समावेशी विकास के मूलमंत्र पर चल रही सरकार
कहा, राज्य सरकार समावेशी विकास के मूलमंत्र के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समान विकास के साथ कार्य कर रही है। केदारनाथ व बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने को मानसखंड मंदिर माला मिशन की कार्ययोजना पर कार्य हो रहा है। चार धामों की कनेक्टिविटी के लिए ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा, जबकि टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन सर्वे का कार्य गतिमान है।