Jashn-ए-Azadi: पीएम मोदी ने लाल किले पर 11वीं बार फहराया तिरंगा, पढ़ें उनके संबोधन की बड़ी बातें

Independence Day 2024: देशभर में आज जश्न-ए-आजादी की धूम है। भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से PM मोदी का सबसे लंबा भाषण

पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। पहली बार उन्होंने लालकिले से 100 मिनट से ज्यादा की स्पीच दी है। चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट की स्पीच दी थी।

ये देश महापुरुषों का ऋणी- पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से अपने 103 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने कहा- कि यह दिन उन अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया और संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि देश आजादी के दीवानों का कर्जदार है। पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों ये हमारा स्वर्णिम काल खंड है, ये मौका हमें जाने नहीं देना है।

 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- हमारे पूर्वज सिर्फ 40 करोड़ थे, उन्होंने गुलामी जंजीरों को तोड़ दिया था। हमारे पूर्वजों का खून हमारी रगों में है। अगर 40 करोड़ गुलामी की बेड़ियाों को तोड़ सकते हैं, तो 140 करोड़ नागरिक अगर संकल्प लेकर चल पड़ें, तो चुनौतियां कितनी बड़ी क्यों न हो, हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं। हम 2047 विकसित भारत का संकल्प प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि देशवासियों ने अपने अनुभव से हमें विकसित भारत बनाने के सुझाव दिए हैं।

तीसरे टर्म में तीन गुना काम करूंगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं तीसरे टर्म में तीन गुना काम करूंगा। ताकि देश के सपनों को पूरा कर सकूं। अब दुनिया के लिए डिजाइनिंग इंडिया पर बल देना है, अब इंडियन स्टैंडर्ड, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बनने चाहिए। डिजाइन के क्षेत्र में हम दुनिया को बहुत कुछ दे सकते हैं।

नई शिक्षा नीति पर बोले पीएम मोदी

कहा कि एजुकेशन सिस्टम में नई शिक्षा नीति आने से मातृ भाषा को बल मिला। भाषा टैलेंट के रास्ते नहीं आनी चाहिए। जीवन में मातृ भाषा को बल देना होगा। आज दुनिया में जैसा बदलाव हो रहा है, अब जाकर स्किल का महत्व बढ़ गया है।

न्याय संहिता पर बोले पीएम मोदी 

पीएम ने कहा कि हमने 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया। छोटी गलती के चलते जेल जाने वाले कानूनों को खत्म कर दिया। आज हमने जो आजादी की विरासत की गर्व की बात करते हैं। सदियों से जो पुराने क्रिमिनल लॉ थे, उन्हें खत्म किया है। हमने दंड नहीं न्याय पर फोकस रखा।

पीएम मोदी ने किया सेक्यूलर सिविल कोड का जिक्र 

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देशवासियों को माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा था। हमने गर्वनेंस के इस मॉडल को बदला है। देश में 75 सालों से कम्युनल सिविल कोड है। अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी UCC के बारे में बात की है। सरकार से इस मुद्दे पर विचार करने को कहा है, ताकि देश को धार्मिक भेदभाव की प्रवृत्ति से छुटकारा मिलेगा।

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने में बहुत समय लगता है। काफी लंबी प्रक्रिया और कई महीने चलने वाली प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। इसे खत्म करने पूरे देश में एक चुनाव कराने का लक्ष्य मोदी सरकार ने रखा है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई, जिसने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट में की गई सिफारियों को लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

5 साल में मेडिकल की सीटें बढ़ाने का लक्ष्य- पीएम मोदी

अपने भाषण में पीएम मोदी ने अगले 5 साल मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब देश के युवाओं को मेडिकल एजुकेशन के लिए देश से बाहर नहीं जान पड़ेगा। एक लाख करोड़ रुपये मेडिकल रिसर्च पर खर्च किए जा चुके हैं। पिछले 10 साल में मेडिकल की करीब एक लाख सीटें बढ़ाईं थी और अगले 5 साल में 75000 सीटें बढ़ाकर युवाओं को भारत में रहकर ही मेडिकल कोर्स करने का मौका देंगे।

कोलकाता रेप-मर्डर पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के हत्या को लेकर काफी व्यथित दिखे। उन्होंने कहा कि हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके प्रति देश भऱ में जनता में आक्रोश है। इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है।

पड़ोसी देश को पीएम मोदी की मदद का वादा

पीएम ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते चिंता होना वाजिब है। मैं इसको समझ सकता हूं। मैं आशा करता हूं कि वहां पर हालात जल्द ही सामान्य होंगे। खासकर के 140 करोड़ देशवासियों की चिंता कि वहां हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चले। शांति के प्रति हमारा कमिटमेंट है, हमारे संस्कार हैं। हम आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा में हमेशा हमारा शुभचिंतक ही रहेगा, क्यंकि हम मानव जाति की भलाई सोचने वाले लोग हैं। जल्द ही बांग्लादेश विकास की राह पर चलेगा।

देशवासी भ्रष्टाचार के दीमक से परेशान है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा हर देशवासी भ्रष्टाचार के दीमक से परेशान रहा है, इसलिए हमने व्यापक रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी है। मैं जानता हूं, इसकी कीमत मुझे और मेरी प्रतिष्ठा को चुकानी पड़ती है। लेकिन राष्ट्र से बड़ी मेरी प्रतिष्ठा नहीं हो सकती और राष्ट्र के सपनों से बड़ा मेरा सपना नहीं हो सकता। इसलिए ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

आपदाओं में जिन्होंने अपनों को खोया, उनके साथ देश खड़ा है- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि इस साल और पिछले कुछ सालों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती जा रही है। इसमें अनेक लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, अपनी संपत्ति खोई है। राष्ट्र को भी नुकसान हुआ है मैं आज उन सब के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, उन्हें विश्वास दिलाता हूं ये देश संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ें 👉:Independence Day: 78th स्वतंत्रता दिवस आज, सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में पेरिस ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी बतौर गेस्ट पहुंचे। उनके अलावा सरकार की तरफ से करीब 6 हजार से ज्यादा स्पेशल गेस्ट को भी आमंत्रित किया गया। इनमें किसान, युवा, महिलाएं और आदिवासी शामिल रहे।