Paralympics: अवनि को गोल्ड, मोना-प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, मनीष का सिल्वर पर निशाना…पेरिस में पैरा एथलीट्स का धमाल, लगाई मेडल की हैट्रिक

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालिंपिक में शुक्रवार को भारत ने 4 मेडल जीत लिए हैं। विमेंस शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया। विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।


पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारतीय एथलीट्स का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रहा। भारतीय पुरुष शूटर मनीष नरवाल ने कमाल करते हुए भारत को चौथा मेडल दिला दिया है। ये प्रतियोगिता के दूसरे दिन का भारत का चौथा मेडल भी है। मनीष नरवाल ने यहां, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्ट (SH1) स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

अवनी को गोल्ड और मोना को मिला ब्रॉन्ज

इससे पहले अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक गेम्स में भारत को पहला मेडल दिलाया। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 249.7 स्कोर किया। कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा। जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल के साथ इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

अवनी ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय महिला

अवनी पैरालिंपिक में इतिहास रचते हुए दो गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला बनीं हैं। इससे पहले उन्होंने टोक्यों पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने लगातार दो पैरालंपिक में भारत को दो गोल्ड मेंडल दिलाकर इतिहास रच दिया है, जबकि ये मोना अग्रवाल का पहला पैरालंपिक मेडल है।

प्रीति पाल ने भारत को दिलाया तीसरा मेडल

वहीं भारतीय महिला पैरा धावक प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत को तीसरा मेडल दिलाया है। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि 23 वर्षीय प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पैरा-एथलेटिक्स एथलीटों में भारत को पहला पदक दिलाया है। इस स्पर्धा में चीनी की झोउ ज़िया (13.58 सेकंड) और गुओ कियानकियान (13.74 सेकंड) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है।

मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल 

वहीं मनीष ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 के मेन्स 10 मीटर एयर पिस्ट (SH1) स्पर्धा में 234.9 का स्कोर कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस स्पर्धा में कोरिया के जो जोंगडू ने 237.4 का स्कोर कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। तो वहीं चीन के यंग चाओ ने 214.3 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें 👉:पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों को सीएम धामी ने किया सम्मानित, ट्रांसफर की धनराशि

शूटिंग में भारत को मिला तीसरा मेडल

इस सिल्वर मेडल के साथ ही मनीष पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए पदक जीतने वाले तीसरे शूटर बन गए हैं। उनसे पहले भारत के लिए शूटिंग में अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। अब मनीष तीसरे शूटर हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारत को मेडल दिलाया है।