J&k: अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर, राजौरी-पुंछ में सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir: अखनूर सेक्टर में चार आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना के बहादुर जवानों ने नाकाम कर दिया। सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया। जिसके बाद आतंकी अपने साथी का शव लेकर भाग गए। वहीं पुंछ राजौरी में 21 दिसंबर को सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।


जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में आतंकियों की खोज में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है। आज भी जमीनी अभियान के साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं। हालांकि सुरक्षा बलों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। सैन्य अधिकारियों को शक है कि आतंकवादी उस इलाके से बचकर भागने में सफल रहे हैं और किसी दूसरे क्षेत्र में छिप गए हैं।

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

राजौरी- पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि 21 दिसंबर की शाम करीब पौने 4 बजे राजौरी/पुंछ के सुरनकोट उपखंड में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने वन क्षेत्रों में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और 3 घायल हैं। हमले की चपेट में आए सेना के वाहन एक ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, जो इलाके में संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद गुरुवार सुबह शुरू किया गया था। टेरर ग्रुप पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुंछ में मिले तीन संदिग्ध शव

इलाके की हवाई निगरानी के बीच सेना ने जमीनी तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हमले में कुछ सुराग हासिल करने के लिए भारतीय सेना ने अब तक कम से कम एक दर्जन स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया है। वहीं पुंछ में मुठभेड़ वाली जगह पर 3 लोगों के संदिग्ध हालात में शव मिले हैं।

हवाई निगरानी के बीच जमीनी तलाशी अभियान तेज

सेना के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में, सुरक्षा बलों द्वारा एक बहु-स्तरीय घेरा लगाया गया है और गहन जमीनी अभियान चल रहा है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस एसओजी और सीआरपीएफ की सहायता से सेना के जवानों द्वारा किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर तलाशी के अलावा, सेना उन्नत उपकरणों और ड्रोन का उपयोग करके क्षेत्र में हवाई निगरानी कर रही है। तलाशी के लिए और अधिक सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेजा गया है।

आतंकी हमले में 4 जवान शहीद

शहीद सैनिकों की पहचान नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर 

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकियों ने एक बार फिर घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। अखनूर सेक्टर में हुई घुसपैठ की कोशिश के दौरान चार आतंकवादियों ने भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की। इस दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इसके बाद बचे हुए तीन आतंकी अपने साथी का शव घसीटते हुए लेकर सीमा पार भाग गए।

सेना ने दी जानकारी

भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘खौर, अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। 22/23 दिसंबर की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। आतंकवादियों को एक शव को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार घसीट कर ले जाते हुए देखा गया.’

ये भी पढ़ें: Terror Attack: पुंछ राजौरी हमले में शहीद हुआ चमोली का लाल

बता दें कि अखनूर राजौरी से करीब 66 किमी दूर है, जहां  21 दिसंबर को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था।