Investor Summit: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल-दमाऊ और तुलसी की माला से होगा मेहमानों का स्वागत

Investor Summit: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनकर होगा।


Global Investor Summit: आठ और नौ दिसंबर को एफआरआई में वैश्विक इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है। इस इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आज से ही मेहमान आने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए संस्कृति विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।

ढोल-दमाऊ और तुलसी की माला से होगा स्वागत 

इन्वेस्टर समिट में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनकर होगा।

ये भी पढ़ें: इस बार पर्यटक नहीं कर पाएंगे रोपवे से औली का दीदार, यह है वजह

संस्कृति विभाग के सतपाल राणा, दिनेश उप्रेती ने बताया कि संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।