IPS Rachita Juyal Resign: कौन है तेज तर्रार IPS रचिता जुयाल? जिन्होंने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के बाद अचानक दे दिया इस्तीफा

IPS Rachita Juyal Resign: उत्तराखंड कैडर 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विजिलेंस एसपी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं रचिता ने इस्तीफा देने के पीछे निजी कारण बताए हैं। हालांकि उनके इस्तीफा पर अंतिम फैसला शासन को लेना है।

कौन है तेज तर्रार IPS रचिता जुयाल? 

रचिता अपनी कर्तव्यनिष्ठा, सख्त कार्यप्रणाली और शांत स्वभाव के लिए जानी जाती रही हैं। साल 2015 में रचिता जुयाल ने यूपीएससी परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया और मुकाम हासिल किया। आईपीएस रचिता जुयाल अल्मोड़ा जिले और बागेश्वर जिले की एसपी रह चुकी हैं। इससे पूर्व रचिता जुयाल एडीसी गवर्नर के पद पर तैनात थी। पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें 2020 में अपना एडीसी नियुक्त किया था।

इन वजहों से चर्चा में थीं अधिकारी

दरअसल, रचिता जुयाल हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई के चलते चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने विजिलेंस एसपी रहते हुए पहली बार पुलिस विभाग के ही एक दरोगा को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। यह कार्रवाई आईएसबीटी चौकी के इंचार्ज के खिलाफ थी और इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया था।

ऐसी है रचिता जुयाल की लव लाइव

रचिता जुयाल की लव लाइव यानी शादीशुदा जिंदगी की बात करें दो साल पहले रचिता अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में आईं थीं। रचिता ने फिल्ममेकर और फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से शादी की है। यशस्वी छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार और डांसर राघव जुयाल के भाई हैं। यशस्वी के साथ रचिता की लव स्टोरी कोविड काल में शुरू हुई थी।

कोविड की दूसरी लहर में यशस्वी पूरे जी-जान से समाजसेवा में लगे थे, जिसे देख रचिता काफी प्रभावित हुईं। रचिता भी उन दिनों एक एनजीओं के साथ लोगों की मदद के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई थी। रचिता और यशस्वी दोनों को ही समाजसेवा में मन लगता था, जिसकी वजह से पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली।

ये भी पढ़ें 👉:Padma Shri Award: कौन हैं उत्तराखंड की ये तीन हस्तियां? जिन्हें राष्ट्रपति ने किया ‘पद्म श्री’ से सम्मानित

रचिता के पिता भी पुलिस में रहे

बता दें कि रचिता जुयाल के पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं। बचपन से पिता को पुलिस की वर्दी में देख उन्होंने भी पुलिस में जाने का फैसला किया था, लेकिन मात्र 10 साल की सेवा के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी पद से इस्तीफा देने की खबर से हर कोई हैरान है।