J&k: पुलवामा के अरिहाल में मुठभेड़, एक अज्ञात आतंकी ढेर

पुलवामा के अरिहाल इलाके में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन जारी है।


रिपोर्ट -राईस वानी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अरिहाल गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: 6 माह बाद PAK से अचानक भारत वापस लौटी अंजू, जानें वजह

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है