J&k: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल, सर्च अभियान जारी

रिपोर्ट – रईस वानी

जम्मू कश्मीर। पुंछ जिले के गुरसाई मेंढर इलाके के जंगलों में शनिवार को आतंकवादियों और सेना और पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जंगल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बीच आतंकवादियों ने वायुसेना या सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के किसी वाहन पर हमला किया। सेना और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें 👉🏻:जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सेना का वाहन खाई में गिरा, 1 जवान की मौत, 9 घायल

हमले में भारतीय वायुसेना के 5 जवान घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों का आतंकवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।