क्रिकेट प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग को हराकर जोशीमठ बना चैंपियन

cricket competition: केसी पंत ने बताया कि जोशीमठ और कर्णप्रयाग की टीमों ने लीग में तीन-तीन मैच जीते, जिसके आधार पर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबले में जोशीमठ ने कर्णप्रयाग को 14 रन से हराया।


चमोली। खेल मैदान गोपेश्वर में चल रही जिला स्तरीय विद्यालयी अंडर 17 आयु बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में कर्णप्रयाग को हराकर जोशीमठ की टीम चैंपियन बनीं है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

जोशीमठ और कर्णप्रयाग के बीच फाइनल मुकाबला 

तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को पहले लीग मुकाबले में जोशीमठ ने कर्णप्रयाग और गैरसैंण ने नंदानगर को हराया। जोशीमठ और कर्णप्रयाग की टीमों ने लीग में तीन-तीन मैच जीते, जिसके आधार पर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं।

जोशीमठ ने कर्णप्रयाग को 14 रन से हराया

जिला खेल समन्वयक केसी पंत ने बताया कि जोशीमठ और कर्णप्रयाग की टीमों ने लीग में तीन-तीन मैच जीते, जिसके आधार पर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबले में जोशीमठ ने कर्णप्रयाग को 14 रन से हराया। चयनकर्ता के रूप में प्रदीप कनियाल व प्रदीप भंडारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: 35 बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग, सभी सुरक्षित

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि सभी चयनित छात्रों को क्रिकेट किट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खुलेंगे 10 निजी विश्वविद्यालय, 3 नए मेडिकल कॉलेज

इस दौरान मीडिया प्रभारी पृथ्वी रावत, राकेश कुंवर, संतोष कुमार, सीमा कुंवर, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।