बिना पास के POP देखना युवक को पड़ा भारी, MI ने किया गिरफ्तार

आईएमए में आयोजित हुई कैडेट्स पीओपी के दौरान बिना पास के कैडेट्स परेड देखने पहुँचे एक युवक को मिलिट्री इंटेलिजेन्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है और परेड देखने का इच्छुक था।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। शनिवार सुबह प्रेमनगर में आईएमए में हुई पासिंग आऊट परेड के संचालन के दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा। जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नही मिला। जिसके बाद एमआई द्वारा उस युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुद्दसर अली (22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली निवासी- पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश बताया।

सीडीएस की तैयारी कर रहा युवक

युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है और आईएमए पासिंग आउट परेड देखने का इच्छुक था। इसलिए वह आज परेड देखने आया था। युवक परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफार्म व जूते पहनकर आया था। युवक हाल में डीएल रोड स्थित बॉयज होस्टल में रह रहा है। युवक के फ़ोन की जांच करने पर एमआई को युवक की आर्मी यूनिफार्म में कुछ तस्वीरें भी मिली है।

ये भी पढ़ें: IMA POP: देश की रक्षा के लिए सेना को मिले 343 युवा अफसर

पकड़े गए युवक को एमआई द्वारा पण्डितवाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है।