रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। जोशीमठ पुरानी चुंगी राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले चार दिनों से बंद पड़ा हुआ है यहां फंसे हुए यात्रियों को चौथे दिन भी नहीं निकाला जा सका हालांकि सीमा सड़क संगठन और प्रशासन की संयुक्त टीम सड़क खोलने के हर संभव प्रयास कर रही है। दुपहिया वाहनों से आए कुछ लोगों को शुक्रवार को रवाना किया गया है। यात्रा मार्ग पर गिरी चट्टान पर ब्लास्ट करने के बाद दुपहिया वाहनों तथा हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है हालांकि प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि जल्द ही पूरी तरह से आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉:BKTC अध्यक्ष ने स्वीकृत किया बदरीनाथ धाम के रावल का त्याग पत्र, नायब रावल को प्रभारी रावल के रूप में नियुक्त करने का आदेश
दरअसल रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण आवाजाही के लिए बनाए जा रहे सड़क मार्ग पर कीचड़ हो गया है जिस वजह से दुपहिया वाहन भी फंस रहे हैं किसी तरह धक्का लगाकर दुपहिया वाहनों को रवाना किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि शुक्रवार देर आवाजाही सुचारू होने की उम्मीद है।