Dr. Shyama Prasad Mukherjee: भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कर्णप्रयाग में आयोजित विचार गोष्ठी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की । कर्णप्रयाग पहुंचने पर भाजपा के लोगो ने उनका स्वागत किया । उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए अनेकों अनेक कार्य किए । उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है ।
भारतीय जनसंघ के स्थापक डॉ स्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने प्रदेश के अनेक स्थानों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें 👉:By Election 2024: बद्रीनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
कर्णप्रयाग में आयोजित विचार गोष्ठी में शिरकत करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हिंदुत्व की अलख जगाने वाले डॉ मुखर्जी के बलिदान को कभी भुलाया नहो का सकता । बद्रीनाथ उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम बड़े अंतर से बद्रीनाथ उपचुनाव को जीतने जा रहे है ।