जम्मू कश्मीर के तंगधार मे तैनात चमोली का लाल दीपेंद्र कंडारी शहीद
रविवार को दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर पहुंचेगा उनके निवास स्थान
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
देहरादून। जम्मू कश्मीर में 17 वीं बटालियन गढ़वाल स्काउट में तैनात हवलदार दीपेंद्र कंडारी शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि अचानक इनकी तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
मूल रूप से चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के निवासी दीपेंद्र कंडारी इन दिनों जम्मू कश्मीर के तंगधार मे तैनात थे।
ये भी पढ़ें 👉:Indian Army: लेह लद्दाख में उत्तरकाशी के जवान का देहांत, सीएम धामी ने जताया शोक
उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके निवास नयागांव देहरादून पहुंचेगा जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
सीएम धामी ने जताया दुख
वहीं सीएम धामी ने हवलदार दीपेंद्र कंडारी के शहीद होने पर दुख जताया है। सीएम ने कहा कि “मां भारती की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के तंगधार में 17 गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात हवलदार दीपेंद्र सिंह कंडारी जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।